ICC Women's T20 World Cup 2023 के क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश ने थाईलैंड को हराकर अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। पहले सेमीफाइनल में आयरलैंड ने रोमांचक मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 4 रन से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने थाईलैंड को 11 रनों से हराया।
पहले सेमीफाइनल में आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 137/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 133/6 का स्कोर ही बना सकी। जेन मैगिर को चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 113/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 102/6 का स्कोर ही बना सकी। थाईलैंड की नट्टकन चैंथम को 64 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल भी आज खेले गए। पहले मैच में स्कॉटलैंड (172/4) ने यूएई (87) को 85 रनों से हराया, जिसमें अलिसा लिस्टर को 60 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी (77/3) ने यूएसए (76/9) को सात विकेट से हराया, जिसमें सिबोना जिमी को सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट लेने और साथ में 33 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
25 सितम्बर को टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश का सामना आयरलैंड से होगा, वहीं तीसरे स्थान के लिए ज़िम्बाब्वे का सामना थाईलैंड से होगा। पांचवें स्थान के लिए स्कॉटलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी और सातवें स्थान के लिए यूएसए का सामना मेजबान यूएई से होगा।