रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में श्रीलंका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच एक मैच के दौरान बुरी फील्डिंग का एक उदाहरण देखने को मिला। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के 19वें मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स (Srilanka Legends) ने बाजी मार लगी। इसकी वजह श्रीलंका की शानदार बल्लेबाजी के साथ ही बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) की खराब फील्डिंग भी रही।श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बनाए। इस मैच में एक ओवर के दौरान बल्लेबाज ने शॉट मारा और गेंद सीधा विकेटकीपर के सिर के ऊपर से गई। विकेटकीपर गेंद के पीछे भागा और उसे पकड़ने में नाकामयाब रहा। इसके बाद फील्डर भी गेंद को पकड़ने के लिए भागा। इतनी देर में बल्लेबाज दो रन ले चुके थे।फील्डर ने गेंद को पकड़ लिया लेकिन उसे विकेट पर थ्रो नहीं किया। उसे लगा कि अब बल्लेबाज नहीं भागेंगे लेकिन इसी बीच बल्लेबाज तीसरे रन के लिए भाग लिए। जब तक फील्डर ने गेंद फेंकी बल्लेबाज तीन रन ले चुके थे।इसके बाद फील्डर ने बॉल को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मारना चाहा लेकिन गेंद विकेटों से काफी दूर रही। बल्लेबाजों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए भागकर चौथा रन भी ले लिया। इस तरह से जिस गेंद में सिर्फ एक रन बनना चाहिए था, वहां बांग्लादेशी फील्डर्स की लापरवाही की वजह से चार रन मिल गए। इस मैच की यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।That’s So Village@ThatsSoVillageThis legends tournament in India is providing some great contentvia @nibraz88cricket 1283116This legends tournament in India is providing some great contentvia @nibraz88cricket https://t.co/gmigLGqFgpबता दें, इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने सेमीफाइनल्स में अपनी जगह बना ली है। वहीं बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स लीग से बाहर हो गए हैं। आज रायपुर में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच शाम को होगा। लीग का फाइनल 1 अक्टूबर को रायपुर में खेला जाएगा।