बांग्लादेश ने कोलंबो में खेले गए अपने 100वें टेस्ट में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पी सारा ओवल में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश ने मैच पर कब्ज़ा किया और अपने 100वें टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली सिर्फ चौथी टीम बनी। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड बनाया था। मेहमान टीम के लिए मैन ऑफ़ द मैच तमीम इकबाल ने आज शानदार 82 रन बनाये और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शाकिब अल हसन (162 रन एवं 9 विकेट) को उनके बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। बांग्लादेश ने पहली बार किसी टेस्ट में श्रीलंका को हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हुई। पांचवें दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 268/8 से शुरू की। दिलरुवान परेरा ने 50 और सुरंगा लकमल ने 42 रनों की उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 300 के पार पहुँचाया। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। श्रीलंका की दूसरी पारी 319 के स्कोर पर समाप्त हुई और बांग्लादेश को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य मिला, जो चौथी पारी के हिसाब से चुनौतीपूर्ण थी। शाकिब अल हसन ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। जीत के लिए बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को रंगना हेराथ ने अपने जन्मदिन पर लगातार दो गेंदों में दो बड़ा झटका दिया और स्कोर 22/2 था। लंच के समय स्कोर 38/2 था और मैच यहाँ बराबरी का था। लंच के बाद तमीम इक़बाल ने 82 रनों की लाजवब पारी खेली और सब्बीर रहमान (41) के साथ 109 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। चाय से पहले तमीम और सब्बीर को आउट करके श्रीलंका ने वापसी की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चाय के समय स्कोर 156/4 था और बांग्लादेश ने इसके बाद शाकिब अल हसन और मोसद्देक होसैन की विकेट के कीमत पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। कप्तान मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमों के बीच अब 25 मार्च से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। उससे पहले बांग्लादेश एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 338 एवं 319 बांग्लादेश: 467 एवं 191/6