कुआलालम्पुर में खेले गए महिला टी 20 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट को जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। भारतीय टीम ने ये सातवां फाइनल मैच खेला था और इससे पहले खेले गए सभी खिताबी मुकाबले टीम इंडिया ने ही जीते थे। जब बांग्लादेश की टीम 6 बार की चैंपियन भारतीय टीम को मात दे रही थी तब बांग्लादेश की महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ पुरुष खिलाड़ियों ने भी इस जीत का जश्न मनाया। बांग्लादेश पुरुष टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'शाबाश लड़कियों' कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में बांग्लादेश पुरुष टीम के खिलाफ महिला टीम की जीत पर जश्न मना रहे हैं। आखिरी गेंद पर जैसे ही जहां आरा आलम ने दो रन पूरे लिए , पूरी पुरुष टीम जश्न में डूब गई। बांग्लादेश क्रिकेट जगत के लिए ये जीत इसीलिए भी मायने रखती है क्योंकि ये किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में महिला या पुरुष क्रिकेट टीम की ये पहली जीत है। इस जीत ने बांग्लादेश क्रिकेट के खिताबों का सूखा खत्म किया।
गौरतलब है कि निगर सुल्ताना की शानदार बल्लेबाजी और रुमाना अहमद की धारदार की गेंदाबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने एशिया कप टी-20 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेश ने यह मैच आखिरी गेंद पर जीत लिया। रुमाना अहमद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टीम इंडिया की हरमनप्रीत को सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयलर ऑफ द सीरीज चुना गया।