इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे (SL-W vs BAN-W) के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चुने गए 16 सदस्यीय स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ी सलमा खातून और रूमाना अहमद को शामिल नहीं किया गया है। इन दोनों ही खिलाडियों को आराम दिया गया है। यह पहली बार होगा जब बांग्लादेश टीम अपनी इन दो सीनियर खिलाड़ियों के बिना कोई वनडे मैच खेलेगी।
महिला चयनकर्ता मंजूरुल इस्लाम ने कहा कि संयुक्त रूप से 274 मैच खेलने वाली सलमा और रुमाना को इस साल के व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। उन्होंने कहा,
इस दौरे पर सबसे बड़ी चुनौती मौसम और हालात होंगे, हमने इन दो कारकों को सोचकर टीम बनाई है। हमने कुछ उभरते हुए क्रिकेटरों को लिया है, जिन्होंने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने कुछ सीनियर क्रिकेटरों को आराम दिया है। इस साल हमें देश और विदेश में काफी क्रिकेट खेलना है। श्रीलंका में फिटनेस एक बड़ा मुद्दा होगा। हमने इस टीम का चयन करते समय इन सभी को ध्यान में रखा है।
सलमा और रुमाना के अलावा युवा तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर और सलामी बल्लेबाज शरमीन अख्तर को भी टीम से बाहर रखा है। सुल्ताना खातून टीम में नए चेहरे के रूप में शामिल हैं।
यह पहली बार होगा जब बांग्लादेश और श्रीलंका की महिला टीमें लिमिटेड ओवर्स की कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलती नजर आएँगी। बांग्लादेश टीम 25 अप्रैल को कोलंबो के लिए रवाना होगी। टीम 29 अप्रैल, दो और चार मई को कोलंबो के पी सारा ओवल में श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी जबकि टीम नौ, 11 और 12 मई को कोलंबो के एसएससी मैदान पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी।
श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), फरगना हक पिंकी, शमीमा सुल्ताना, फहीमा खातून, मुर्शीदा खातून, जहाँआरा आलम, संजीदा अख्तर मघला, सोभना मोस्ट्री, लता मंडल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिसना, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, रबैया खान, सुल्ताना खातून।