SAvBAN, पहला टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका जीत की ओर अग्रसर, बांग्लादेश को दूसरी पारी में शुरूआती झटके

पोचेफ़स्ट्रूम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 424 रनों का लक्ष्य रखने के बाद मेजबान टीम ने मेहमानों को शुरूआती झटके दिए और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 49/3 था। बारिश के कारण चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा और अब आखिरी दिन बांग्लादेश को हार से सिर्फ बारिश ही बचा सकती है। तीसरे दिन के स्कोर 54/2 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तेज़ बल्लेबाजी की और 247/6 के स्कोर पर पारी घोषित की। यहाँ मेजबानों की बढ़त 423 रनों की थी और बांग्लादेश को जीत के लिए बहुत ही मुश्किल लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 81 और टेम्बा बवुमा ने 71 रन बनाये। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी निभाई। बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। केशव महाराज ने 19 रनों की तेज़ पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और तमीम इकबाल एवं मोमिनुल हक़ खाता खोले बिना मोर्ने मोर्कल की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद इमरुल कायेस 32 रनों की पारी खेली, लेकिन मैच रुकने से पहले वो भी केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गये। वैसे मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी के दौरान चोट लगी है और आखिरी दिन वो शायद ही गेंदबाजी करेंगे। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 375 रनों की और जरूरत है और स्टंप्स के समय मुशफिकुर रहीम 16 रन बनाकर खेल रहे थे। देखना ये है कि क्या बारिश दक्षिण अफ्रीका को जीत से वंचित करेगी या कल बिना रुकावट के मैच होगा? स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 496/3 एवं 247/6 बांग्लादेश: 320 एवं 49/3.

Edited by Staff Editor