मुस्ताफिज़ूर रहमान की रिकवरी में 1 महीने का समय और लगेगा

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के स्ट्रैंथ एंड कंंडीशनल कोच मारियो विलावारायन ने मुस्ताफिजूर रहमान को हिदायत दी है कि वो चोट से उबरने के लिए 1 महीने और ब्रेक ले। आपको बता दें कि मुस्ताफिजूर रहमान को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग और एंकल में चोट लगी थी। द फिज के नाम से मशहूर रहमान ने पिछले साल भारत के खिलाफ डैब्यू करने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। इस साल हुए आईपीएल में वो हैदराबाद की ओऱ से खेल रहे थे। मुस्ताफिजूर रहमान कई मौकों पर चोट के साथ खेल रहे थे औऱ उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई। मुस्ताफिजूर को इस बार आईपीएल में एमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया। रहमान ने आईपीएल के दौरान थकान की शिकायत की थी, बांग्लादेशी राष्ट्रीय टीम के फिजियो बैजीदुल इस्लाम ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें रेस्ट नहीं दिया गया तो उनको दिक्कत हो सकती है। चोट से उभरने की वजह से वो इंग्लिश काउंटी टीम ससैक्स के साथ नहीं खेल पाए। मुस्ताफिजूर की चोट से रिकवरी के बारे में बोलते हुए विलाारायन ने कहा, "अभी मुस्ताफिजूर को हफ्ते तक निगरानी में रखा जाएगा, उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में एक महीने का समय लगेगा"। "हम देखेंगे कि एक हफ्ते में क्या चीजें होती है। अब उनके थोड़ा सुधार है, पिछला सीजन उनके लिए काफी लंबा रहा। हम अभी मुस्ताफिजूर रहमान पर काम कर रहे हैं। रहमान को लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। विलावारायन के स्टेमेंट ससैक्स काउंटी टीम के लिए बुरूी खबर है। मुस्ताफिजूर पहले ही रॉयल वनडे लंडन कप के 4 औऱ नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट के 5 मैच मिस कर चुके हैं। वो आने वाले मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। ससैक्स की टीम को उम्मीद है कि मुस्ताफिजूर टीम में जुलाई के आखिर तक शामिल हो जाएंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now