आईपीएल-9 में अपनी घातक गेंदबाजी से सभी बल्लेबाज़ों को परेशान कर देने वाले बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ हैं मुस्तफिज़ुर रहमान। जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में अपनी टीम को फ़ाइनल जिताने मे अहम भूमिका निभाई। इस सीज़न में 17 विकेट लेकर वो हैदराबाद के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ भी बने। जिस तरह उन्होंने अपनी गेंदबाजी में धीमी गति का मिश्रण किया है उससे दुनिया भर के सभी बल्लेबाज़ पूरी तरह से परेशान होते नज़र आए हैं। ना सिर्फ आईपीएल मे बल्कि वर्ल्ड टी-20 में भी इनका जलवा लाजवाब रहा था जिसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ली गई 5 विकेट सभी के ज़ेहन में आज भी ज़िंदा है। मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश नेश्नल टीम के फिजियो बैज़ीदुल इस्लाम ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस 20 वर्षीय युवा की फ़िटनेस को लेकर भी काफी चिंतित है। आईपीएल के दौरान उन्हे चोटिल होना पड़ा था, इसलिए उन्हे आराम की सख़्त ज़रूरत है। बैज़ीदुल ने ये भी कहा “हमने ये देखा है कि चोटिल होने के बाद पिछले दो महीनों में उन्होंने 19 मैच खेले हैं इसलिए वो काफी थक भी गए हैं। गेंदबाजी के दौरान उन्हें एड़ी में थोड़ा दर्द भी महसूस हो रही है जो उनके लिए आगे चलकर बड़ी मुसीबत भी बन सकती है”। मुस्तफिज़ुर को आराम की सख़्त ज़रूरत है। अगर वो इसी तरह लगातार क्रिकेट खेलते रहे तो उनके करियर को खतरा भी हो सकता है। इसलिए उन्हें कुछ दिन क्रिकेट से दूर रहकर आराम करना होगा।