आख़िरकार भारत को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच की मेज़बानी का मौक़ा मिल ही गया, बीसीसीआई ने 2016-17 भारतीय क्रिकेट सीज़न के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है जिसके बाद ये साथ हो गया कि 16 सालों में पहली बार टेस्ट मैच में बांग्लादेश की मेज़बानी भारत करेगा, कार्यक्रम के मुताबिक़ भारत-बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा जो हैदराबाद में होगा। बांग्लादेश को टेस्ट स्टेटस साल 2000 में मिला था, और भारत के ख़िलाफ़ ही बांग्लादेश ने टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक इन दोनों देशों के बीच 8 टेस्ट मुक़ाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है और दो मुक़ाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला था। लेकिन ये सारे टेस्ट बांग्लादेश की सरज़मीं पर ही ही खेले गए हैं। ऐसे में हैदराबाद में होने वाला ये टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा, हालांकि बीसीसीआई ने अभी तारीख़ का ऐलान नहीं किया है, जिसका इंतज़ार बाक़ी है। टीम इंडिया बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपने घर में टेस्ट मैच खेलते ही एक और रिकॉर्ड बना लेगी, अभी तक भारत ने 9 देशों की टेस्ट में मेज़बानी की है, बांग्लादेश 10वां देश बनेगा जिसकी मेज़बानी भारत करेगा। भारत को इस सीज़न में कुल 13 टेस्ट मैच खेलने हैं, जो एक रिकॉर्ड है इससे पहले भारत ने 1979/80 सीज़न में भी इतने ही टेस्ट मुक़ाबले खेले थे। साथ ही साथ हैदराबाद को भी 3 सालों बाद टेस्ट मैच की मेज़बानी का मौक़ा मिलेगा। 2004 में पहली बार हैदराबाद को टेस्ट मैच की मेज़बानी मिली थी जब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच खेला गया था, लेकिन उसके बाद 2012 और 2013 में ही हैदराबाद ने टेस्ट की मेज़बानी की है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाला ये टेस्ट मैच हैदराबाद में 12 सालों में सिर्फ़ चौथा टेस्ट होगा।