बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर इतिहास रचा और सीरीज को 1-1 से बराबर करवा दिया। ये पहला मौका था जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को किसी टेस्ट मैच में हराया। बांग्लादेश ने अभी तक टेस्ट में इंग्लैंड के अलावा सिर्फ ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को हराया है। टेस्ट क्रिकेट में ये बांग्लादेश की सिर्फ आठवीं जीत थी। इस जीत की बदौलत बांग्लादेश को टीम रैंकिंग में आठ अंकों का जबरदस्त फायदा हुआ है और साथ ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत दिलाने वाले युवा गेंदबाज़ मेहंदी हसन को मैदान के अंदर तो फायदा हुआ ही लेकिन अब उन्हें मैदान के बाहर भी अपने शानदार प्रदर्शन पर इनाम मिल रहे हैं। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख़ हसीना ने इस युवा खिलाड़ी के लिए एक नया घर बनवाने का आदेश दिया है। ख़बरों के अनुसार बंगलादेशी प्रधानमंत्री ने खुलना के डिप्टी कमिश्नर को ये आदेश दिया है कि जल्द से जल्द एक अच्छी ज़मीन ढूंडकर उसपर एक बेहतरीन मकान बनाया जाए जिसे मेहंदी हसन को दिया जायेगा। मेहंदी हसन के पिता जलाल हुसैन पेशे से एक चार ड्राईवर हैं और उनका पूरा परिवार फिलहाल खुलना के खलिश्पुर में टीन के दो कमरों के मकान में रहता है। खबर ये भी है कि खुलना के डिप्टी कमिश्नर द्वारा प्रधानमंत्री के इस आदेश पर तत्काल काम शुरू भी हो चुका है। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में सबसे जबरदस्त फायदा बांग्लादेश के युवा स्टार मेहंदी हसन मिराज़ को हुआ है और वो 28 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुँच गए हैं। सिर्फ दो टेस्ट खेलकर मेहंदी हसन बांग्लादेश से दूसरे टॉप गेंदबाज बन गए हैं। शकीब अल हसन उनसे ऊपर 15वें स्थान पर हैं। मेहंदी हसन ने अपने अन्तर्रष्ट्रीय क्रिकेट करियर की एक बेहतरीन शुरुआत की है और शायद ऐसी शुरूआत जो उन्होंने भी सपने में नहीं सोचा होगा। अबतक खेले गए दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 19 विकटें झटक ली हैं जिसमें तीन पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि आगे आने वाले मैचों में ये युवा गेंदबाज़ किन बुलंदियों को छूता है और अपना और अपने देश का नाम कितना रौशन कर पाता है।