राजशाही रॉयल्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने खुलना टाइगर्स को 21 रनों से हराया। पहले खेलते हुए राजशाही रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए, जवाब में खुलना टाइगर्स 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। राजशाही रॉयल्स के कप्तान आंद्रे रसेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (27 रन*, 16 गेंद एवं 32/2) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी उन्हीं को मिला।
इससे पहले खुलना टाइगर्स के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजशाही रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 14 रन के स्कोर पर ही उन्होंने अफीफ हुसैन (10 रन, 8 गेंद) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद लिटन दास (25 रन, 28 गेंद) और इरफान सुक्कुर (52 रन, 35 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। आखिर में कप्तान आंद्रे रसेल ने 16 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 27 और मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 6 चौके और 2 छ्क्के की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 170 तक पहुंचा दिया। खुलना टाइगर्स के लिए मोहम्मद आमिर ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की शुरुआत काफी खराब रही और 11 रन तक उन्हें दो बड़े झटके लग गए। यहां से शमसुर रहमान (52 रन, 43 गेंद) और रिली रोसौ (37 रन, 26 गेंद) ने 74 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर पारी को संभाला। मध्यक्रम में मुशफिकुर रहीम ने 15 गेंद पर 21 रन बनाए। 13.1 ओवर में टाइगर्स का स्कोर 101/4 था और वो आसानी से जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन राजशाही रॉयल्स ने यहां से जबरदस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
राजशाही रॉयल्स: 170/4
खुलना टाइगर्स:149/8