लिटन दास ने खेली जबरदस्त पारी, टीम को दिलाई जीत

West Indies v Bangladesh - ICC Men
लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी की (फ़ाइल फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने रंगपुर राइडर्स को हरा दिया। दूसरे मैच में खुलना टाइगर्स ने फार्च्यून बारिशल को हराया।

Ad

कोमिला विक्टोरियंस ने रंगपुर राइडर्स को 70 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला ने 5 विकेट पर 177 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। लिटन दास ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों में 47 रन बनाए। उनके अलावा खुशदिल शाह ने नाबाद 40 और जाकिर अली ने 34 रन बनाए। मोहम्मद रिज़वान के बल्ले से भी 24 रन देखने को मिले। रंगपुर के लिए अजमतुल्लाह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम 107 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। रंगपुर के लिए गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली। कोमिला विक्टोरियंस के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने झटके। तनवीर इस्लाम और सुनील नारेन को 2-2 विकेट मिले।

फार्च्यून बारिशल को खुलना टाइगर्स ने 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बारिशल ने 8 विकेट पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। अनामुल हक ने 28, शाकिब अल हसन ने 22 और इब्राहिम जादरान ने 21 रनों की पारी खेली। खुलना टाइगर्स के लिए सैफुदीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। नसुम अहमद और हसन मुराद को 2-2 विकेट झटके। खुलना टाइगर्स ने तीन गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। महमुदुल हसन ने नाबाद 64 रन की तूफानी पारी खेली। बैलबर्नी ने 37 और हबीबुर रहमान ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। बारिशल के लिए खालिद अहमद, चतुरंगा डी सिल्वा और प्रिटोरियस को 1-1 विकेट मिला।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications