शोएब मलिक का तूफानी अर्धशतक, टीम को फिर भी मिली हार

England v Pakistan - 4th Royal London ODI
मलिक ने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया (सांकेतिक फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज दो मैच खेले गए। पहले मैच में फार्च्यून बारिशल ने रंगपुर राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स ने ढाका डोमिनेटर्स को 62 रनों से हरा दिया। दोनों मैचों में कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिली।

Ad

फार्च्यून बारिशल ने रंगपुर राइडर्स को 6 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर ने 7 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। शोएब मालिक ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोनी तालुकदार ने भी 40 रनों की शानदार पारी खेली। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। बारिशल के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए फार्च्यून बारिशल के इए इब्राहिम जादरान और मेहदी हसन ने तूफानी बैटिंग की। दोनों ने क्रमशः 52 और 43 रनों की पारियां खेली। इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 25 और करीम जनत ने नाबाद 21 रन बनाकर बारिशल को 4 विकेट पर 162 रन बनाते हुए मैच में जीत दिलाई। रंगपुर के इए सिकंदर रजा ने 2 विकेट झटके।

दूसरे मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने ढाका डोमिनेटर्स को 62 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिलहट ने 8 विकेट खोकर 201 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। तोहिद हृदोय ने 84 और नजमुल होसैन ने 57 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल पाए। ढाका के लिए अल अमीन ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा तस्कीन अहमद ने 2 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए ढाका डोमिनेटर्स की बैटिंग फ्लॉप रही और टीम 139 रन बनाकर आउट हो गई। नासिर होसैन ने 44 और मोहम्मद मिथुन ने 42 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सिलहट के लिए इमाद वसीम, मशरफे मोर्तजा और मोहम्मद आमिर ने 2-2 विकेट झटके।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications