शोएब मलिक ने खेली एक और तूफानी पारी, टीम को मिली जीत

Pakistan v Scotland - ICC Men
शोएब मलिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (सांकेतिक फ़ोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 13 जनवरी को दो मुक़ाबले खेले गए। पहले मैच में फार्च्यून बारिशल ने चटगांव चैलेंजर्स को हरा दिया। दूसरे मैच में रंगपुर राइडर्स ने खुलना टाइगर्स को पराजित कर दिया।

फार्च्यून बारिशल ने चटगांव चैलेंजर्स को 26 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए फार्च्यून बारिशल ने 7 विकेट पर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। बारिशल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद थे। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने भी 33 गेंदों में 48 रन बनाए। अनामुल हक के बल्ले से भी 30 रनों की पारी आई। चटगांव के लिए अअबू जायेद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए चटगांव की तरफ से इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए भरपूर कोशिश हुई। हालांकि चटगांव चैलेंजर्स की टीम 4 विकेट पर 176 रन तक ही पहुंच पाई। उनके लिए जियाउर ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन बनाए उनके अलावा उस्मान खान ने भी 36 रनों की पारी खेली। इस तरह से फॉर्चून बारिशल ने मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरे मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने खुलना टाइगर्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइगर 20वें ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आजम खान थे। उन्होंने 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा यासिर अली के बल्ले से भी 25 रनों की पारी देखने को मिली। निचले क्रम से सैफुद्दीन ने भी 22 रन बनाए। रंगपुर राइडर्स के लिए रोबिउल हक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जवाबी पारी में खेलते हुए रंगपुर राइडर्स ने 3 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। रंगपुर राइडर्स के लिए शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। शमीम हुसैन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। सैफुद्दीन और वहाब रियाज ने खुलना टाइगर्स के लिए दो-दो विकेट हासिल किए।

Edited by निरंजन
Be the first one to comment