शाकिब अल हसन ने तूफानी पारी खेल टीम को दिलाई बड़ी जीत

New Zealand v Bangladesh - Tri-Series: 5th T20
शाकिब ने अपने बल्ले से तगड़े प्रहार किये (सांकेतिक फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में फार्च्यून बारिशल ने कोमिला विक्टोरियंस को पराजित कर दिया। दूसरे मुकाबले में चटगांव चैलेंजर्स ने ढाका डोमिनेटर्स को हरा दिया। शाकिब अल हसन ने अपनी टीम बारिशल के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

फार्च्यून बारिशल ने कोमिला विक्टोरियंस को 12 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बैटिंग करते हुए फार्च्यून बारिशल ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। शाकिब अल हसन ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 45 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने 27 और चतुरंगा डी सिल्वा ने 21 रनों की धाकड़ पारी खेली। अनामुल हक ने भी 20 रन बनाए। इस तरह बारिशल ने अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। कोमिला के लिए तनवीर इस्लाम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। जवाबी पारी में खेलते हुए कोमिला ने 7 विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज खुशदिल शाह थे। उन्होंने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। लिटन दास ने 32 और इमरुल कायेस ने 28 रनों की पारी खेली। फार्च्यून बारिशल ने करीबी अंतर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बारिशल के लिए शाकिब अल हसन और करीम जनत को 1-1 विकेट झटका। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद और कमरुल इस्लाम को भी 1-1 विकेट मिला।

दूसरे मुकाबले में चटगांव चैलेंजर्स ने ढाका डोमिनेटर्स को 8 विकेट के अंतर से हरा दिया। ढाका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। सबसे ज्यादा रन उस्मान गनी ने बनाए। उनके बल्ले से 47 रन आए। उनके अलावा नासिर होसैन ने भी 30 रनों की पारी खेली। चटगांव के लिए मेहदी हसन और नहादुजमान ने 2-2 विकेट झटके। चटगाँव ने अल अमिन का विकेट जल्दी गंवा दिया। वह बिना खाता खोले चलते बने। उनके अलावा उस्मान खान 22 रन बनाकर आउट हुए। बाद में अफीफ होसैन ने नाबाद 69 और डारविस रसूली ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। तस्कीन अहमद और अराफत सनी को 1-1 विकेट मिला।