शाकिब अल हसन की धुआंधार पारी और इफ्तिखार का शतक, टीम को मिली बड़ी जीत

Bangladesh v Zimbabwe - ICC Men
शाकिब ने तगड़ी बैटिंग की (सांकेतिक फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 19 जनवरी को दो मैच खेले गए। पहले मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डोमिनेटर्स को हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में फार्च्यून बारिशल ने रंगपुर राइडर्स को एक बड़े अंतर से पराजित कर दिया।

कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डोमिनेटर्स को 33 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बैटिंग करते हुए कोमिला की खराब शुरुआत रही। धाकड़ फॉर्म में चल रहे लिटन दास बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद रिज़वान और कायेस ने मिलकर स्कोर 47 रनों तक पहुँचाया। इस बीच कायेस भी 33 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। रिज़वान ने टिककर बैटिंग करते हुए 55 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा खुशदिल शाह ने 24 गेंदों में धुआंधार 64 रन बनाते हुए 4 विकेट पर 184 रनों तक टीम को पहुंचा दिया। ढाका के लिए चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी में खेलते हुए ढाका का ऊपरी क्रम बुरी तरह फ्लॉप हो गया। तीन खिलाड़ी 34 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए थे। नासिर होसैन ने नाबाद 66 और अरिफुल हक़ ने नाबाद 24 रन बनाकर स्कोर 4 विकेट पर 151 तक पहुँचाया लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे मैच में फार्च्यून बारिशल की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। शुरुआती 4 विकेट 46 पर गिरने के बाद शाकिब अल हसन और इफ्तिखार अहमद ने धमाकेदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। दोनों ही बल्लेबाज आउट नहीं हुए और बारिशल का स्कोर 238 तक पहुंचा दिया। शाकिब ने 43 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 45 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। हसन महमूद और हारिस रऊफ को 2-2 विकेट मिले। जवाब में खेलते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम लक्ष्य के करीब तक नहीं जा पाई। शमीम होसैन ने 24 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नईम ने 31 रनों की पारी खेली। रंगपुर राइडर्स 9 विकेट पर 171 रन बना पाई। बारिशल के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मोहम्मद वसीम और कमरुल इस्लाम ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।