इफ्तिखार अहमद ने तूफानी बैटिंग कर टीम को दिलाई शानदार जीत

Pakistan v South Africa - ICC Men
इफ्तिखार लगातार बेहतरीन खेल रहे हैं (सांकेतिक फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में आज कुल दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में खुलना टाइगर्स ने चटगांव चैलेंजर्स को हराया। दूसरे मैच में फार्च्यून बारिशल ने ढाका डोमिनेटर्स को हराया।

खुलना टाइगर्स ने चटगांव चैलेंजर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चटगांव ने 9 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज उस्मान खान थे, उन्होंने 31 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अफीफ होसैन ने भी 35 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज फेल हो गए। खुलना टाइगर्स के लिए वहाब रियाज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जवाब में खेलते हुए टाइगर्स ने मुनीम शहरयार का विकेट जल्दी गंवा दिया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके पास तमीम इकबाल और महमुदुल हसन ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। तमीम इकबाल ने 44 और हसन ने 59 रन बनाए। कप्तान यासिर अली ने 17 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाती। चटगांव के लिए निहादुजमान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

दूसरे मुकाबले में फार्च्यून बारिशल ने ढाका डोमिनेटर्स को 13 रन के अंतर से मैच हरा दिया। पहले खेलते हुए बारिशल ने 5 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद थे। उन्होंने नाबाद 56 रन की पारी खेली। उनके अलावा महमुदुल्लाह ने 35 और शाकिब अल हसन ने 30 रनों की पारी खेली। नासिर होसैन ने ढाका के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए ढाका की टीम 4 विकेट पर 160 रन बना पाई। मोहम्मद मिथुन ने 47 और नासिर होसैन ने नाबाद 54 रन बनाए लेकिन ये रन नाकाफी थे। फार्च्यून बारिशल ने करीबी अंतर से मुकाबला जीत लिया।

Edited by निरंजन