शोएब मलिक के बल्ले से आई धुआंधार पारी, टीम को मिली जीत

Pakistan v Scotland - ICC Men
शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की (सांकेतिक फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने चटगाँव चैलेंजर्स को हरा दिया। दूसरे मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डोमिनेटर्स की टीम को पराजित कर दिया।

Ad

चटगांव चैलेंजर्स को रंगपुर राइडर्स ने 55 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए रंगपुर राइडर्स ने 6 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। रंगपुर के लिए शोएब मलिक का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 45 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा अजमतुल्लाह ने भी 24 गेंदों में 42 रनों की धाकड़ पारी खेली। नईम के बल्ले से भी 34 रनों की पारी देखने को मिली। इस तरह से रंगपुर ने अच्छा स्कोर हासिल कर लिया। चटगांव के लिए मेहदी हसन राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए चटगांव ने नियमित अन्तराल पर टॉप क्रम के अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवाए। इसके बाद सुवागता होम ने फिफ्टी जमाई और 31 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। जियाउर रहमान के बल्ले से 12 गेंदों में 24 रन आए। इस तरह से चटगाँव टीम 124 पर सिमट गई। हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट रंगपुर के लिए झटके।

दूसरे मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डोमिनेटर्स को 60 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए कोमिला ने 6 विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। उनके अलावा खुशदिल शाह ने 30 रनों की पारी खेली। इमरुल कायेस ने भी 28 रनों की पारी खेली। ढाका के लिए नासिर होसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए ढाका ने 9 विकेट पर 104 रन बनाए। उस्मान गनी ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। नासिर होसैन ने 17 रन बनाए। नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। खुशदिल शाह ने भी 2 विकेट झटके।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications