बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 27 जनवरी को दो मैच खेले गए। पहले मैच में रंगपुर राइडर्स ने सिलहट स्ट्राइकर्स को पराजित कर दिया। दूसरे मुकाबले में फार्च्यून बारिशल ने चटगाँव चैलेंजर्स को पराजित कर दिया।
रंगपुर राइडर्स ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट की टीम खास नहीं कर पाई और 9 विकेट पर 92 रनों का स्कोर बना पाई। उनके ऊपरी क्रम के 7 में से 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले चलते बने। निचले क्रम से तंजीम हसन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 41 रन बनाए। उनके अलाव मशरफे मोर्तजा के बल्ले से भी 21 रनों की पारी देखने को मिली। रंगपुर राइडर्स के लिए अजमतुल्ला और हसन महमूद ने 3-3 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए रोनी तालुकदार ने रंगपुर के लिए सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने भी 18 रन की नाबाद पारी खेली और सिलहट ने 4 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोर्तजा ने सिलहट के लिए दो विकेट झटके।
दूसरे मैच में फार्च्यून बारिशल ने चटगाँव चैलेंजर्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए चटगाँव चैलेंजर्स ने 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कर्टिस कैम्फर रहे, उनके बल्ले से नाबाद 45 रन आए। अफीफ होसैन ने भी 37 रनों की पारी खेली। मैक्स ओडॉड ने भी 33 रन बनाए। बारिशल के लिए खालिद अहमद और कमरुल इस्लाम की तरफ से 2-2 विकेट आए। जवाबी पारी में खेलते हुए फार्च्यून बारिशल ने अंतिम ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अनामुल हक ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली। उनके अलावा करीम जनत ने भी 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। निहादुजमान ने चटगाँव के लिए 4 विकेट झटके।