बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में खुलना टाइगर्स को कोमिला विक्टोरियंस ने हरा दिया। दूसरे मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने चटगांव चैलेंजर्स को हराया।
खुलना टाइगर्स की टीम को कोमिला विक्टोरियंस ने 4 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्टोरियंस की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। लिटन दास ने 50 रनों की पारी खेली और दूसरे ओपनर मोहम्मद रिजवान के बल्ले से नाबाद 54 रनों की पारी देखने को मिली। उनके अलावा चार्ल्स ने 39 और खुशदिल शाह ने नाबाद 13 रन बनाए। इस तरह विक्टोरियंस ने दो विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में खेलते हुए खुलना टाइगर्स ने तमीम इकबाल का विकेट सबसे पहले गंवा दिया। वह 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद एंड्रयू बैलबर्नी क्रीज पर टिके और कुछ रन बनाए। वह 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद शाई होप ने 33 रन बनाए। निचले क्रम से यासिर अली ने 19 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली। हालांकि सभी बल्लेबाजों का प्रयास काम नहीं आया और खुलना टाइगर्स टीम 6 विकेट पर 161 रन बना पाई।
दूसरे मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स ने चटगांव चैलेंजर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए चटगांव ने 6 विकेट पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान सुवगता थे, उनके बल्ले से नाबाद 54 रन आए। उनके अलावा मेहदी मारूफ ने भी धाकड़ 52 रन की पारी खेली। जवाब में सिलहट ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। नजमुल होसैन ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 41 रन बनाए। रयान बर्ल ने भी 41 रनों की पारी खेली।
