पाकिस्तानी बल्लेबाज की पारी गई बेकार, टीम को मिली लगातार तीसरी हार 

England v Pakistan - First Vitality International T20
आज़म खान ज्यादा लम्बा नहीं खेल पाए (फाइल फोटो)

ढाका डोमिनेटर्स को रंगपुर राइडर्स ने 5 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका ने 5 विकेट पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए रंगपुर ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरे मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स ने खुलना टाइगर्स को 31 रनों के अंतर से हराया।

ढाका ने रंगपुर के सामने पहले बैटिंग की लेकिन खराब शुरुआत रही। मिजनुर रहमान 5 और सौम्य सरकार 11 रन बनाकर आउट हो गए। एलेक्स ब्लेक ने भी 4 रन बनाए। हालांकि उस्मान गनी ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और रन भी बनाए। वह 55 गेंद में 73 रन बनाकर नाबाद लौटे। नासिर होसैन ने 29 रनों की पारी खेली। वह दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। इस तरह ढाका ने 5 विकेट पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। रंगपुर राइडर्स के लिए अजमतुल्लाह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जवाबी पारी खेलते हुए रंगपुर राइडर्स ने मोहम्मद नईम का विकेट गंवा दिया, वह बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि रोनी तालुकदार ने 29 रनों की पारी खेली। मेहदी हसन ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की पारी खेली। इस तरह रंगपुर ने 5 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ढाका के लिए सलमान इरशाद ने दो विकेट झटके।

खुलना टाइगर्स के खिलाफ सिलहट स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनका पहला विकेट नजमुल होसैन के रूप में गिरा, वह 6 रन बनाकर आउट हुए। तोहिद हृदोय और जाकिर हसन ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। हृदोय ने 74 रनों की पारी खेली। जाकिर हसन ने 53 रन बनाए। रयान बर्ल ने नाबाद 21 रन बनाए। थिसारा परेरा ने नाबाद 17 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए खुलना टाइगर्स ने 9 विकेट पर 161 रनों का स्कोर हासिल किया। आजम खान और शाई होप ने मिलकर 33-33 रनों का स्कोर बनाया। रुबेल होसैन ने खुलना के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।