शोएब मलिक ने अपने 500वें टी20 में खेली तूफानी पारी, टीम को मिली जीत

Guyana Amazon Warriors v Jamaica Tallawahs - 2019 Hero Caribbean Premier League (CPL)
शोएब मलिक के लिए मुकाबला यादगार बन गया (फाइल फोटो)

बांग्लादेश में खेले जा रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में चटगांव चैलेंजर्स को कोमिला विक्टोरियंस ने हरा दिया। दूसरे मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स को रंगपुर राइडर्स ने पराजित कर दिया।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए चटगांव चैलेंजर्स ने 7 विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओपनर बल्लेबाज मेहंदी मारूफ का विकेट 0 रन के स्कोर पर गिरने के बाद उस्मान खान ने मोर्चा संभाला। उस्मान खान ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए। उनके अलावा अफीफ होसैन के बल्ले से भी 66 रनों की पारी देखने को मिली। निचले क्रम से रसूली ने 9 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए और चटगांव चैलेंजर्स का स्कोर 7 विकेट पर 156 तक पहुंचा दिया। कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तनवीर इस्लाम ने झटके। उन्होंने दो विकेट हासिल किए और उनके अलावा हसन अली को भी दो विकेट मिले। जवाबी पारी में खेलते हुए विक्टोरियंस के लिए मोहम्मद रिजवान ने 61 रन बनाए, उनके अलावा मोसद्दिक होसैन के बल्ले से नाबाद 37 रनों की पारी देखने को मिली। इस तरह विक्टोरियंस ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। चटगांव के लिए जियाउर रहमान और मृत्युंजय चौधरी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

रंगपुर राइडर्स के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने 2 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए तोहिद हृदोय ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 85 रन बनाए। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने भी 35 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। रंगपुर के लिए मेहंदी हसन और हसन महमूद को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी में खेलते हुए रंगपुर राइडर्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। तालुकदार ने 66 रन बनाए और मोहम्मद नईम ने 45 रन बनाए। अपने T20 करियर का 500वां मुकाबला खेल रहे शोएब मलिक ने 24 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। इस तरह रंगपुर राइडर्स ने दो विकेट पर 176 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications