शोएब मलिक की शानदार पारी, पहले ही मैच में टीम की जीत

Pakistan v New Zealand - ICC Men
शोएब मलिक ने बेहतरीन बैटिंग की (सांकेतिक फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का आज पहला दिन था। पहले दिन दो मैच खेले गए। चटगांव चैलेंजर्स को पहले मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में रंगपुर राइडर्स ने कोमिला विक्टोरियंस को हरा दिया।

चटगांव चैलेंजर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच मैच में पहले बैटिंग चटगांव ने की। चटगांव चैलेंजर्स उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही। शुरू से लेकर अंत तक बल्लेबाज आउट होते चले गए। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अफीफ होसैन थे। उन्होंने 25 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम 9 विकेट पर 89 रन बना पाई। सिलहट के लिए रजौर रहमान ने 4 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए सिलहट ने एकरमैन का विकेट गंवाया। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। जाकिर हसन भी 27 रन बनाकर चलते बने। नजमुल हसन 43 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद रहे। सिलहट स्ट्राइकर्स ने 2 विकेट पर 90 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दूसरा मैच रंगपुर राइडर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच खेला गया। रंगपुर ने पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की। नईम और रोनी तालुकदार ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस बीच रोनी 31 गेंदों में 67 रन बनाकर चलते बने। नईम ने 29 रन बनाए। शोएब मलिक ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 26 गेंद में 33 रन बनाए। निचले क्रम से नुरुल हसन ने नाबाद 19 रन बनाते हुए रंगपुर का स्कोर 5 विकेट पर 176 तक पहुंचाया। कोमिला के लिए मुस्तफिजुर, फारुखी, खुशदिल और मोसद्देक ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए कोमिला के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। इमरुल कायेस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके बल्ले से 35 रन आए। उनके अलावा निचले क्रम से जाकिर अली ने 19 रनों की पारी खेली। कोमिला 5 गेंद शेष रहते 142 रन बनाकर आउट हो गई। रंगपुर के लिए हसन महमूद ने 3 और सिकन्दर रजा ने 2 विकेट झटके।