आंद्रे रसेल ने खेली धुआंधार पारी, टीम को दिलाई शानदार जीत

BBL - Brisbane Heat v Melbourne Renegades
रसेल ने छोटी और उपयोगी पारी टीम के लिए खेली

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में खेले गए दो मैचों के पहले मुकाबले में कम स्कोर देखने को मिला। पहले मैच में चटगाँव चैलेंजर्स ने ढाका डोमिनेटर्स को हरा दिया। दूसरे मुकाबले में फार्च्यून बारिशल को कोमिला विक्टोरियंस ने पराजित कर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चटगाँव चैलेंजर्स ने 8 विकेट पर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऊपरी क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे लेकिन निचले क्रम से कुछ रन देखने को मिले। उस्मान खान ने 30 और जियाउर रहमान ने नाबाद 34 रन बनाये और टीम का सम्मान बचा लिया। ढाका के लिए अराफात सनी ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। अल अमिन और आमिर हमजा को भी 1-1 विकेट मिला। जवाबी पारी में खेलते हुए ढाका डोमिनेटर्स की टीम पूरे ओवर खेलने पर भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। ढाका ने 9 विकेट पर 103 रनों का स्कोर प्राप्त किया। नासिर होसैन ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली। चटगाँव के लिए गेंदबाजी में कर्टिस कैम्फर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

दूसरा मुकाबला भी कम स्कोर वाला रहा। पहले खेलते हुए फार्च्यून बारिशल ने 121 रन बनाए। दोनों ओपनरों के सस्ते में आउट होने के बाद महमुदुल्लाह ने कुछ देर क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और 36 रनों की पारी खेली। उनके अलावा करीम जनत के बल्ले से 32 रन आए। मेहदी हसन ने भी 17 रन बनाए। कोमिला विक्टोरियंस के लिए मुकिदुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये। जवाबी पारी में खेलते हुए कोमिला ने 19वें ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। लिटन दास ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने भी 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 30 रनों की पारी खेली। खुशदिल शाह ने नाबाद 23 रन बनाए। बारिशल के लिए इबादत होसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications