मुशफिकुर रहीम की बेहतरीन बल्लेबाजी, टीम को दिलाई जीत

Sri Lanka v Bangladesh - DP World Asia Cup
रहीम ने छोटी लेकिन अहम पारी खेली (फाइल फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 8 फरवरी को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स ने खुलना टाइगर्स को पराजित कर दिया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने चटगाँव चैलेंजर्स के खिलाफ एक आसान जीत हासिल की।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइगर्स टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही। टाइगर्स ने 8 विकेट पर 113 रन बनाए। ऊपरी क्रम के टॉप तीन बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद महमुदुल हसन ने टिककर बल्लेबाजी की और उपयोगी 41 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से नाहिदुल इस्लाम के बल्ले से 22 रन आए। अन्य बल्लेबाज नहीं चले। सिलहट के लिए तंजीम हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा इमाद वसीम और रुबेल होसैन को 2-2 विकेट मिले। जवाब में खेलते हुए सिलहट की भी खराब शुरुआत रही। दोनों ओपनर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। इसके बाद जाकिर हसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की पारी खेली। मुशफिकुर रहीम के बल्ले से भी 39 रनों की पारी आई। इस तरह सिलहट ने 4 विकेट पर 114 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। नाहिदुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन और हसन मुराद को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

रंगपुर राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए चटगाँव चैलेंजर्स ने 8 विकेट पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। चटगाँव ने भी तीन चोटी के बल्लेबाज जल्दी गंवा दिए लेकिन बाद में आए बल्लेबाजों ने कुछ रन बनाए। तौफीक खान ने 28 रन बनाए। निचले क्रम से जियाउर रहमान ने 33 और मृत्युंजय चौधरी ने नाबाद 17 रन बनाए। रंगपुर के लिए रकीबुल हसन और हरिस रउफ ने 2-2 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए रंगपुर राइडर्स के सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया। मोहम्मद नईम ने 20 और रोनी तालुकदार ने 28 रन बनाए। उनके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नुरुल हसन ने नाबाद 15 और कैडमोर ने नाबाद 20 रन बनाए। इस तरह रंगपुर ने 3 विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। चटगाँव के लिए निहादुजमान ने 2 विकेट झटके।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications