आज़म खान का तूफानी शतक नहीं आया काम, टीम को मिली करारी हार

England v Pakistan - First Vitality International T20
आज़म खान ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की (सांकेतिक फोटो)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अज कुल दो मैच खेले गए। पहले मैच में कोमिला विक्टोरियंस को सिलहट स्ट्राइकर्स ने हरा दिया। दूसरे मैच में चटगांव चैलेंजर्स ने खुलना टाइगर्स को धमाकेदार अंदाज में पराजित कर दिया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से एक-एक शतक देखने को मिला।

Ad

आज के पहले मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स ने कोमिला विक्टोरियंस को 5 विकेट के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला ने 6 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जाकिर अली थे। जाकिर अली के बल्ले से 43 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी आई। उनके अलावा डेविड मलान ने भी 37 रनों का उपयोगी योगदान दिया। सिलहट के लिए थिसारा परेरा और मोहम्मद आमिर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिए 2-2 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए सिलहट ने इस स्कोर को 5 विकेट पर हासिल कर लिया। सिलहट ने 150 रन बनाए। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तौहीद हृदोय थे। हृदोय ने 37 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली। खुशदिल शाह और मोहम्मद नबी ने कोमिला के लिए 2-2 विकेट झटके।

दूसरे मैच में चटगांव चैलेंजर्स ने खुलटाइगर्स को 9 विकेट से हरा दिया। खुलना टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 178 रन बनाए। आज़म खान ने अकेले टीम को यहां तक पहुंचा दिया। उन्होंने 58 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। तमीम इकबाल ने भी 40 रनों की पारी खेली। चटगांव के लिए अबु जायेद ने 2 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए चटगांव ने भी उसी अंदाज में बैटिंग की। उस्मान खान और मैक्स ऑडॉव्ड ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े। मैक्स 58 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उस्मान खान ने शतक जमा दिया। वह 58 गेंद में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह चटगाँव ने 1 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications