Bangladesh Premier League: सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम
शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर सात टीमें हैं, जिसमें चटगांव चैलेंजर्स, कुमिला वॉरियर्स, ढाका प्लाटून, खुलना टाइगर्स, राजशाही रॉयल्स, रंगपुर रेंजर्स और सिलहट थंडर्स शामिल हैं। इस बार बीसीबी खुद पूरा टूर्नामेंट आयोजित करेगी और सभी फ्रेंचाइजी को बाहर कर दिया गया है। यही वजह है कि सभी टीमों के नाम में भी परिवर्तन हुआ है।

Ad

सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

चटगांव चैलेंजर्स: महमदुल्लाह, इमरुल काएस, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, क्रिस गेल, केसरिक विलियम्स, नुरुल हसन, इनामुल हक जूनियर, मुक्तार अली, पिनाक घोष, अविष्का फर्नांडो, रयाद एमरिट, नसूम अहमद, जुनैद सिद्दीकी, रयान बर्ल और इमाद वसीम।

कुमिला वॉरियर्स: सौम्य सरकार, अल-अमीन हुसैन, सब्बीर रहमान, यासिर अली, कुसल परेरा, मुजीब उर रहमान, सुन्जामुल इस्लाम, अबू हैदर, महीदुल इस्लाम अंकोन, सुमोन खान, डेविड मलान, दसुन शनाका और फरदीन हसन।

ढाका प्लाटून: तमीम इकबाल, अनामुल हक, हसन महमूद, महेदी हसन, थिसारा परेरा, लौरी एवान्स, अरीफुल हक, मोमिनुल हक, शुवागता हॉम, मशरफे मोर्तजा, वहाब रियाज, आसिफ अली, रकीबुल हसन, जाकिर अली, शाहिद अफरीदी और लुईस रीस।

खुलना टाइगर्स: मुशफिकुर रहीम, शफीउल इस्लाम, नजमुल हुसैन शंटो, अमीनुल इस्लाम, रिली रोसौ, रॉबर्ट फ्राइलिंक, शमसुर रहमान, सैफ हसन, मेहदी हसन, शाहिदुल इस्लाम, मोहम्मद आमिर, नजीबुल्लाह जदराण, तनवीर इस्लाम, अलिस इस्लाम और रहमानुल्लाह गुरबाज।

राजशाही रॉयल्स: लिटन दास, अफीफ हुसैन, अबू जाएद, फरहाद रीजा, रवि बोपारा, हजरतुल्लाह जजई, तैजुल इस्लाम, आलोक कपाली, कमरुल इस्लाम रब्बी, इरफान सुक्कुर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद इरफान, मिन्हाजुल अबेदीन अफरीदी और नाहिदुल इस्लाम।

रंगपुर रेंजर्स: मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद नईम, अराफात सनी, जहरुल इस्लाम, मोहम्मद नबी, शाई होप, तस्कीन अहमद, जाकिर हसन, फज्ले महमूद, नादिफ चौधरी, रिशाद हुसैन, ल्युइस ग्रेगरी, कैमरन डेलपोर्ट और सनजीत साहा।

सिलहट थंडर्स: मोहम्मद मिथुन, मोसाद्देक हुसैन, नजमुल इस्लाम, सोहाग गाजी, शेरफेन रदरफोर्ड, शफीकुल्लाह, रोनी तालुकदार, नईम हसन, दिलावर हुसैन, मोनीर हुसैन, जॉनसन चार्ल्स, नवीन-उल-हक, रुएल मिया और जीवन मेंडिस।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications