बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में खुलना टाइगर्स ने रंगपुर राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से हरा दिया।
खुलना टाइगर्स ने रंगपुर राइडर्स को 9 विकेट के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम 20 ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मेहदी हसन थे। उन्होंने 38 रनों की पारी खेली। परवेज हुसैन ने भी 25 रन बनाए। उनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। खुलना टाइगर्स के लिए वहाब रियाज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा अमाद बट ने भी 3 विकेट हासिल किए। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए खुलना टाइगर्स को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 19वें ओवर में 1 विकेट पर 130 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। तमीम इकबाल ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली और उनके अलावा महमुदुल हसन ने नाबाद 38 रन बनाए।
दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट ने 7 विकेट पर 133 रन बनाए। ऊपर के सभी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे लेकिन निचले क्रम से इमाद वसीम ने नाबाद 40 रन बनाए। उनके अलावा थिसारा परेरा ने भी नाबाद 43 रन बनाए। विक्टोरियंस के लिए हसन अली ने दो और मुकीदुल इस्लाम ने दो विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए विक्टोरियंस ने 5 विकेट पर 134 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। उनके लिए लिटन दास ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में 70 रन बनाए। उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने भी 18 रनों की नाबाद पारी खेली और विक्टोरियंस ने एक ओवर पहले मुकाबला अपने नाम कर लिया। मशरफे मोर्तजा ने टीम के लिए 2 विकेट झटके।
