शाकिब अल हसन की धुआंधार पारी गई बेकार, टीम को मिली करारी हार

Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20
शाकिब अल हसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 7 जनवरी को दो मुकाबले खेले गए। इसमें पहला मैच ढाका डोमिनेटर्स और खुलना टाइगर्स के बीच खेला गया। टाइगर्स ने जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स ने फार्च्यून बारिशल को 6 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया।

पहले मैच में ढाका डोमिनेटर्स ने खुलना टाइगर्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइगर्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते चले गए। कप्तान यासिर अली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके बल्ले से 24 रन आए। इस तरह खुलना टाइगर्स ने 8 विकेट पर 113 रनों का स्कोर खड़ा किया। ढाका के लिए अल अमिन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए ढाका ने कुछ विकेट गंवाए लेकिन स्कोर छोटा होने के कारण फर्क नहीं पड़ा। नासिर होसैन ने नाबद 36 रनों की पारी खेली। इस तरह ढाका ने 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। खुलना टाइगर्स के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

दूसरे मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने फार्च्यून बारिशल को 6 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बैटिंग करते हुए बारिशल के बल्लेबाजों ने तूफानी खेल का प्रदर्शन किया और 7 विकेट पर 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। बारिशल के लिए शाकिब अल हसन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 32 गेंदों में 67 रन बनाए। उनके अलावा चतुरंगा डी सिल्वा ने भी 36 रनों की पारी खेली। सिलहट के लिए मशरफे मोर्तजा ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। जवाब में खेलते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर मैच जीत लिया। सिलहट के लिए सबसे ज्यादा रन तोहिद हृदोय ने बनाए। उन्होंने 34 गेंदों में 55 रन बनाए। उनके अलावा नजमुल होसैन ने भी 48 रनों की पारी खेली। जाकिर हसन के बल्ले से 43 रन आए। बारिशल के लिए चतुरंगा डी सिल्वा और करीम जनत ने 1-1 विकेट झटके।