बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली घरेलू सीरीज़ में न्यूट्रल मैदान पर खेलने से मना कर दिया है। हो सकता ही कि इंग्लैंड की टीम ढाका में हुए 1 जुलाई के हमलों के बाद इस सीरीज़ को रद्द भी कर दे। बांग्लादेश में हुए हमले में करीब 20 लोगों की जान चली गई थी। इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इसे एक बड़ा मुद्दा बताया है। मॉर्गन का मानना है कि इस सीरीज़ में खेले जाने वाले तीन वनडे और दो टेस्ट मैच न्यूट्रल मैदान पर हों जो कि एक बेहतरीन आइडिया है। इस पूरे मामले पर बीसीबी के मुख्य कार्यकर्ता निज़ामुद्दीन चौधरी ने मीडिया से कहा “हमारे हिसाब से ये एक बेहतर उपाय नहीं है”। अक्टूबर में होने वाली इंग्लैंड और बांग्लादेश सीरीज़ पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) में अभी तक इस बात को लेकर चर्चा चल रही है। दोनों ही देश ये चाहते हैं कि किसी भी वजह से देश में क्रिकेट बंद ना हो जाए। दोनों ही देश इस बात पर काफी गंभीरता से बात कर रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस दौरे पर सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करेंगे। “इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक सुरक्षा समिति बांग्लादेश आएगी और सारे मामलों का जायज़ा करेगी। हमारे पास कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय इवेंट के सफल होने का अनुभव है”: निज़ामुद्दीन चौधरी बांग्लादेश के इस दौरे पर इंग्लैंड टीम को 7 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। अब ये तो वक़्त बताएगा कि क्या ये सीरीज़ इतनी सारी चीज़ों के बावजूद सफल हो पाएगी या नहीं ?