बांग्लादेश पर टी20 वर्ल्ड कप में फिक्सिंग करने का लगा आरोप, दो खिलाड़ी शामिल 

Australia v Bangladesh - ICC Women
Australia v Bangladesh - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

इन दिनों दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) का रोमांच छाया हुआ है, जहां विश्व क्रिकेट की महिला टीमों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। इसी बीच बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम एक नए विवाद में घिर गई है। एक तरफ इस वर्ल्ड कप में उनकी टीम का प्रदर्शन अभी तक लचर नजर आ रहा है और दूसरी तरफ टीम की खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का संगीन आरोप लगा लगा है, जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप में खेल रही हैं, इसी बीच बुधवार को एक रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है। जहां इस टीम में खेल रही एक बांग्लादेशी खिलाड़ी पर अपनी साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग की पेशकश करने का एक बड़ा आरोप लगा है, जिसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी हलचल में आ गया है।

RevSportz की रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश महिला टीम की अनुभवी खिलाड़ी शोहेली अख्तर ने साथी खिलाड़ी को स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए लाखों रूपये का ऑफर दिया था। आरोप लगाए जा रहे हैं कि शोहेली अख्तर ने युवा खिलाड़ी लता मंडल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले स्पॉट फिक्सिंग करने का कहा था। हालाँकि, मंडल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग XI में मौका भी नहीं मिला था।

अख्तर ने एक गैम्बलर आकाश से एक प्रस्ताव प्राप्त करने की बात स्वीकार की है, जिसे उन्होंने मंडल से अपने चचेरे भाई के रूप में मिलवाया था। अख्तर का दावा है कि वह आकाश को फेसबुक से जानती थी और आकाश ने उसे चुनौती दी थी कि सभी खिलाड़ी भ्रष्ट हैं। अख्तर का दावा है कि उन्होंने आकाश को गलत साबित करने के लिए मंडल को प्रस्ताव दिया था।

RevSportz ने बताया कि उन्होंने इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुना है जिसमें शोहेली अख्तर स्पॉट फिक्सिंग का ऑफर देते हुए लता मंडल से कहती हैं कि डरने की कोई बात नहीं है मैं आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाउंगी। आप की जब भी मर्जी हो तब आप फिक्सिंग कीजिए और अगर आप ऐसा नहीं करना चाहती तो कोई बात नहीं है।

मंडल ने साफ तौर पर फिक्सिंग से इंकार कर दिया और कहा कि दोबारा उन्हें इस तरह की चीजों में शामिल न किया जाए। साथ ही 30 वर्षीय मंडल ने बांग्लादेश टीम प्रबंधन और बीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को भी इस घटना की जानकारी दी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now