BANvAUS: बांग्लादेश के पहली पारी के 305 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक 2 विकेट खोकर बनाए 225 रन

चटगांव में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बांग्लादेश के पहली पारी के 305 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 88 और पीटर हैंड्सकोम्ब 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले आज बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 253 रनों से आगे खेलना शुरु किया और पूरी टीम 305 रनों पर ऑल आउट हो गई। कप्तान मुशफिकुर रहीम 68 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने। नासिर हुसैन भी 45 रन बनाकर एश्टन एगर का शिकार बने। बांग्लादेश की तरफ से शब्बीर रहमान ने भी 66 रनों की अच्छी पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर नाथन लायन ने अकेले 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा एश्टन एगर को दो विकेट मिले। 305 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाजी मैट रेनशॉ महज 4 बनाकर पवेलियन लौट गए। रेनशॉ को मुस्तफिजुर रहमान ने विकेटकीपर मुस्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया।हालांकि इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़कर पारी को संभाला। तइजुल इस्लाम ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले 58 रन बनाए। 98 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर और पीटर हैंड्सकोम्ब ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम अब यही चाहेगी कि वो तीसरे दिन एक बड़ी बढ़त ले और बांग्लादेश को दबाव में लाए। आपको बता दें ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया था। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने उस मैच में 10 विकेट चटकाने के अलावा पहली पारी में 84 रन भी बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के टेस्ट मैचों में ये पहली जीत थी।