भारत में पहली बार टेस्ट खेलने आएगी बांग्लादेश

अगले साल 8-12 फरवरी तक हैदराबाद में भारत और बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश के लिए ये एतिहासिक टेस्ट है क्योंकि वो पहली बार टेस्ट खेलने भारत के दौरे पर आ रही है। इससे पहले बांग्लादेश हर देश में टेस्ट खेल चुकी है और भारत उनकी मेजबानी करने वाला आखिरी टेस्ट देश है। हालाँकि भारतीय टीम इससे पहले बांग्लादेश में 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है और उसमेंसे 6 मैचों में जीत भी हासिल की है। दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और इस तरह बांग्लादेश को अभी भारत के ऊपर टेस्ट में जीत हासिल करना बाकी है। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक प्रमुख टेस्ट देश होने के नाते हमारा ये कर्तव्य है कि हम सभी देशों को भारत में खेलने का मौका दें और मुझे ये जानकारी देते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि अगले साल की शुरुआत में बांग्लादेश की टीम एक एतिहासिक टेस्ट खेलने भारत आएगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम को इस घरेलू सीजन में 13 टेस्ट मैच खेलने हैं जो कि एक घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी है। बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 3, 5 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 1 फरवरी को खेला जाएगा और ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी के आखिरी हफ्ते में भारत आ सकती है। ऐसे में इन दो कार्यक्रमों के बीच में भारत बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट खेलगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस मौके को बहुत ख़ास बताया है और पहली बार भारतीय ज़मीन पर टेस्ट खेलने का मौका मिलने से वो काफी खुश हैं।