बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने टीम में 7 बदलाव किए हैं और 5 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहने वाले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की टीम में वापसी हुई है। टीम की कमान शाकिब अल हसन को सौंपी गई थी लेकिन वो पहले टी20 से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और इसी वजह से वो पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि शाकिब का कहना है कि वो दूसरे मैच से भी बाहर हो सकते हैं क्योंकि डॉक्टर ने कहा है कि उनकी चोट दो हफ्ते में ही सही हो पाएगी।
15 सदस्यीय टीम में अबू जायेद, अरीफुल हक, जाकिर हसन और अफीफ होसैन को टीम में जगह दी गई है। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनमें इमरुल काएस, मेंहदी हसन, शफीअुल इस्लाम, मोमिनुल हक, नासिर होसैन, लिटन दास और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज अबू जायेद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अरीफुल हक ने भी बीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और खुलना टाइटंस के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 15 फरवरी को ढाका में खेला जाएगा और दूसरा मैच 18 फरवरी को सिलहट में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है:
शाकिब अल हसन (पहले मैच से बाहर), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रुबैल होसैन, मोहम्मद सफीउद्दीन, अबु हैदर, अबू जाएद, अरीफुल हक, महेंदी हसन, जाकिर हसन, अफीफ होसैन।
शाकिब उल हसन की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है।