श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। 14 सदस्यीय टीम में 17 साल के युवा ऑलराउंडर नईम हसन को पहली बार जगह मिली है। नईम न्यूजीलैंड में हो रही अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे। वहीं इस सीरीज के साथ ही शाकिब अल हसन एक बार फिर से कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद मुशफिकुर रहीम के कप्तानी छोड़ने के बाद शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया गया है। इससे पहले शाकिब 2009 से 2011 तक टीम के कप्तान रहे थे। उनकी कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने 9 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें से उसे एक मैच में जीत और 8 मैच में हार मिली थी।बांग्लादेश टीम के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा 'टेस्ट टीम से जुड़ने के लिए नईम न्यूजीलैंड से बांग्लादेश वापस आएंगे। वो एक बहुत ही प्रतिभावान गेंदबाज हैं, हमें अपने टीम में एक अतिरिक्त ऑफ स्पिनर की जरुरत थी इसलिए हमने उनको टीम में शामिल किया। वो न्यूजीलैंड से वापस आ रहे हैं क्योंकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हमें भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा'। गौरतलब है अंडर-19 एशिया कप में नईम हसन ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने 10 ओवरो में 8 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। मलेशिया के खिलाफ उस मैच में उन्होंने 7 मेडन ओवर डाले थे। जिसकी वजह से उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।वहीं दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद सौम्य सरकार को टीम से बाहर कर दिया गया है। कमरुल इस्लाम को टीम में जगह दी गई है उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में भारत के खिलाफ खेला था जहां पर उन्हे कोई विकेट प्राप्त नहीं हुआ था। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 31 जनवरी से 4 फरवरी को चिटगांव में खेला जाएगा।बांग्लादेश की पूरी टीम इस प्रकार है:
शाकिब अल हसन (कप्तान), महमदुल्लाह (उप कप्तान), तमीम इकबाल, लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम, इमरुल काएस, मोमिनुल हक, मोसाद्देक होसैन, तइजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, कमरुल इस्लाम, मेहिदी हसन, रुबेल होसैन और नईम हसन।