ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा

Rahul

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपने 14 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर नासिर होसैन और मध्यम गति के गेंदबाज शफीउल इस्लाम ने टीम में लम्बे समय बाद वापसी की। नासिर होसैन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2015 में खेला था, तो शफीउल इस्लाम ने अपना पिछला टेस्ट मुकाबला अक्टूबर 2016 में खेला था। बांग्लादेश टीम में नासिर होसैन और शफीउल इस्लाम को मोमिनुल हक और दिग्गज बल्लेबाज महमुदुल्लाह के स्थान पर चुना गया। मोमिनुल हक को पहली बार अपने पहले टेस्ट मैच के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया और महमुदुल्लाह ने अपना पिछला मुकाबला इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। श्रीलंका दौरे के बाद महमुदुल्लाह ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर टीम को सेमीफाइनल तक पहुँचाया था लेकिन उनका वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन को नजरांदाज करते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं चुना गया। बांग्लादेश चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन और कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने चयन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम बांग्लादेश की श्रीलंका दौरे पर मिली जीत की लय को नहीं बिगड़ना चाहते हैं लेकिन हमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयन करना होगा। मोमिनुल हक को टीम में न चुने जाने पर उनके हालिया प्रदर्शन को लेकर चयनकर्ता मिन्हाजुल ने यह फैसला करने का कारण बताया। साथ ही कोच चंडिका ने नासिर को मोसद्देक होसैन के लिए बैकअप ख़िलाड़ी के रूप में बताया क्योंकि मोसद्देक होसैन आई-इन्फेक्शन से ग्रस्त हैं। नासिर होसैन और शफीउल इस्लाम को बांग्लादेश के घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के कारण वापस टीम में बुलाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम : मुशफिकुर रहीम (कप्तान व विकेटकीपर), तमीम इक़बाल, इमरुल कायेस, लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मोसद्देक होसैन, नासिर होसैन और शफीउल इस्लाम।

Edited by Staff Editor