वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का हुआ ऐलान

2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाने वाली बांग्लादेशी टीम घोषित कर दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित इस 15 सदस्यीय टीम में अबु जायद को पहली बार टेस्ट मैचों के लिए चुना गया है। इसके अलावा चोट से झूज रहे मुस्ताफिजुर रहमान को स्टैंडबाय पर रखा गया है। जायद ने अब तक बांग्लादेश के लिए तीन टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अंतिम टी20 इस महीने देहरादून में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। लिटन दास को बल्लेबाजी के साथ विकेकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ेगी। मुशफिकुर रहीम का वर्कलोड कम करने के उद्देश्य से उनको यह जिम्मेदारी दी गई है। रहीम सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं ने हासिन अराफात को को भी टीम में शामिल करने का मन बनाया था लेकिन बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन ने इसकी इजाजत नहीं दी। वे किसी अनुभवी को जगह देने चाहते थे इसलिए शफ़िउल इस्लाम के लिए टीम के दरवाजे खुल गए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फ़रवरी में टेस्ट मैच खेला था। वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले खिलाड़ियों का नए कोच स्टीव रोड्स के साथ ट्रेनिंग कैम्प होगा। इसके तीन दिन बाद उन्हें वेस्टइंडीज रवाना होना है। बांग्लादेश की टीम में रूबेल होसैन और नुरुल हसन की भी वापसी हुई है। रूबेल ने अपना पिछला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में खेला था। हसन ने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेला था। तब से वे टीम से बाहर ही चल रहे थे। वेस्टइंडीज दौरे पर बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट के अलावा तीन वन-डे और तीन टी20 मुकाबले भी खेलेगी। 27 जून से एंटिगा ने अभ्यास मैच के बाद पहला टेस्ट 4 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now