बांग्लादेश में 2010 के बाद पहली बार होगी एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला

बांग्लादेश में जनवरी 2010 के बाद पहली बार एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। 15 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश में इससे पहले जनवरी 2010 में त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया गया था, जब फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया था। ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ इस त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश के दौरे पर आएगी, वहीं श्रीलंकाई टीम इस सीरीज के बाद टेस्ट और टी20 श्रृंखला भी खेलेगी। त्रिकोणीय सीरीज में फाइनल समेत कुल मिलाकर 7 मैच खेले जाएंगे और हर टीम एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा। त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले जनवरी को ज़िम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड XI के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद बांग्लादेश की टीम 31 जनवरी से चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला और 8 फरवरी से मीरपुर में दूसरा टेस्ट खेलेगी। दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 फरवरी को मीरपुर और 18 फरवरी को सिलहट में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम फ़िलहाल भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेल रही और इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। ज़िम्बाब्वे की टीम ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था और वहां उन्हें 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। त्रिकोणीय सीरीज की मेजबान बांग्लादेश ने अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में खेली थी जहाँ मेजबानों ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0, एकदिवसीय सीरीज में 3-0 और टी20 सीरीज में 2-0 से हराकर वाइटवॉश किया था। श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे का बांग्लादेश दौरा: ज़िम्बाब्वे vs बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड XI: 13 जनवरी त्रिकोणीय श्रृंखला: 15 से 27 जनवरी बांग्लादेश vs श्रीलंका, पहला टेस्ट: 31 जनवरी-4 फरवरी, चटगांव बांग्लादेश vs श्रीलंका, दूसरा टेस्ट: 8-12 फरवरी, मीरपुर बांग्लादेश vs श्रीलंका, पहला टी20: 15 फरवरी, मीरपुर बांग्लादेश vs श्रीलंका, दूसरा टी20: 18 फरवरी, सिलहट

Edited by Staff Editor