पहली बार बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगी एकदिवसीय सीरीज़

मौजूदा दौर में क्रिकेट का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है, कई बड़ी टीमें एक दूसरे के साथ सीरीज खेलने में जुटी हुई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर है तो न्यूजीलैंड अफ़्रीकी दौरे पर, वहीँ एक तरफ भारत वेस्टइंडीज़ दौरे पर है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान इंग्लैंड का दौरा कर रही है। फ्लोरिडा में हुए भारत-वेस्टइंडीज़ टी20 मैच के रोमांच ने समर्थकों को और भी अपनी ओर आकर्षित किया है। समर्थक चाहे स्टेडियम में बैठे हों या फिर अपने घर पर मैच का रोमांच देखना छोड़ नहीं सकते। सभी बड़ी टीमों के अलावा अब बारी है विश्व क्रिकेट की एक छोटी टीम की क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखने की। क्रिकेट के इस महासंग्राम में अब पहली बार आमने सामने बांग्लादेश और और अफगानिस्तान। बांग्लादेश के मीरपुर स्थित शेरे-बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज़ खेलने वाले हैं। “ये बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली पहली सीरीज़ होगी। हम चाहते हैं कि बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट के रोमांच का लुत्फ़ दिया जाये”: नसीमुल्लाह दानिश नसीमुल्लाह दानिश के मुताबिक “हम आईसीसी अधिकारीयों के साथ इसकी चर्चा कर रहे हैं और हमने उन अधिकारीयों के साथ कई सफल दौरे भी किये हैं। अफगानिस्तान टीम को खुद को क्रिकेट जगत में साबित करने का मौका ढून्ढ रही है जो कि एक टीम के लिए अच्छी बात होती है। खुद को साबित करने के लिए बांग्लादेश की परिस्थितियां एक बेहतर विकल्प है”। अंतर्राष्ट्रीय मौकों पर बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान कुल तीन बार आमने सामने हुए हैं जिसमें दो वनडे और एक टी20 मैच शामिल है। ये दोनों टीमें पहली बार साल 2014 के एशिया कप में भिड़ी थी जहां अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 32 रनों से हराया था। उसके बाद बांग्लादेश ने साल 2014 में मीरपुर में हुए वर्ल्ड टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था। आखिरी बार ये दोनों टीमें साल 2015 के आईसीसी वर्ल्डकप में भिड़ी थी जो अफगानिस्तान का वर्ल्डकप डेब्यू मैच था, अफगानिस्तान को इस मैच में बांग्लादेश के हाथों 105 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी।

Edited by Staff Editor