भारत के बांग्लादेश दौरे का हुआ ऐलान, लिमिटेड ओवर्स के मुकाबलों का होगा आयोजन 

भारतीय टीम बांग्लादेश में मुकाबले खेलेगी
भारतीय टीम बांग्लादेश में मुकाबले खेलेगी

बांग्लादेश अपने घर पर जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी (BAN-W vs IND-W) करेगा। इस बात की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला शाखा के अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नाडेल ने क्रिकबज से की। भारत ने काफी लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।

शफीउल आलम चौधरी नाडेल ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,

हां, हम जुलाई में भारत की विमेंस नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाफ एक सफेद गेंद की सीरीज खेलेंगे और सभी मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश पुरुष टीम अक्सर मुकाबले खेलते रहती है लेकिन 11 सालों में यह पहली बार विमेंस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश ने आखिर बार इस मैदान पर 2012 में खेला था और तब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का सामना किया था।

जानकारी के मुताबिक दौरे पर होने वाले सभी मुकाबले दिन में खेले जायेंगे। भारतीय टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए छह जुलाई को ढाका पहुंचेगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नौ, 11 और 13 जुलाई को जबकि तीन वनडे 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम ने नहीं खेला कोई भी मैच

भारतीय टीम काफी समय से एक्शन में नहीं दिखी है। टीम ने आखिरी बार फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराकर बाहर कर दिया था। इसके बाद सभी खिलाड़ी विमेंस प्रीमियर लीग में खेलती नजर आईं थीं, जिसमें उनके साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों ने भी शिरकत की थी। WPL को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने नाम किया था।

ऐसे में लम्बे समय बाद भारतीय टीम को देखने के लिए फैंस बेताब होंगे और उन्हें बेसब्री से बांग्लादेश सीरीज का इन्तजार होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment