बांग्लादेश के 2017 में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम घोषित, पुराने मैदानों पर लौटेगा टेस्ट क्रिकेट

बांग्लादेश की टीम अगले साल सितम्बर-अक्टूबर में नौ सालों के बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसमें दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले जाएंगे। बांग्लादेश के अलावा अगले घरेलू सीजन में दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत की मेजबानी करेगी, जिसमें दोनों टीमों के खिलाफ उन्हें चार-चार टेस्ट खेलने हैं। इन दौरों का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।

बांग्लादेश की टीम अपने दौरे की शुरुआत बेनोनी में तीन दिवसीय अभ्यास मैच के साथ करेगी। दक्षिण अफ्रीका इनविटेशन XI के खिलाफ ये मुकाबला 21-23 सितम्बर तक खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहला टेस्ट 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेन्वेस पार्क, पोचेफ़स्ट्रूम में खेलेगी। गौरतलब है कि इस मैदान पर आज तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला गया है। 2002 में बांग्लादेश के ही खिलाफ ही दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट खेला था, जिसमें उन्हें पारी और 160 रनों से जीत हासिल हुई थी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 6-10 अक्टूबर तक ब्लोम्फोंटिन में खेला जाएगा। इस मैदान पर भी आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था, जहाँ उन्हें पारी और 129 रनों से जीत हासिल हुई थी। कुल मिलाकर इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट खेले हैं और चारों में उन्हें जीत हासिल हुई है।

टेस्ट सीरीज के बाद 15, 18 और 22 अक्टूबर को तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेले जाएँगे। ये मैच क्रमशः किम्बरली, पार्ल और ईस्ट लंदन में खेले जाएँगे। इससे पहले 12 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम ब्लोम्फोंटिन में दक्षिण अफ्रीका इनविटेशन XI के खिलाफ एकदिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

एकदिवसीय सीरीज के बाद दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले 26 और 29 अक्टूबर को क्रमशः ब्लोम्फोंटिन और पोचेफ़स्ट्रूम में खेले जाएंगे।

बांग्लादेश के 2008 दौरे में दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी। एकमात्र टी20 मुकाबले में भी मेजबान टीम ने जीत हासिल की थी।