बांग्लादेश की टीम अगले महीने श्रीलंका के दौरे पर जाएगी और इस दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बांग्लादेश की टीम अपने इस दौरे में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की सबसे ख़ास बात ये है कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ जो दूसरा टेस्ट खेलेगी, वो उनका 100वां टेस्ट होगा। बांग्लादेश की टीम 100 टेस्ट खेलें वाली 10वीं टीम बनेगी। हाल ही में बांग्लादेश ने पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेला, हालांकि उन्हें इस मैच में 208 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश के इस दौरे की शुरुआत मोराटुवा के दो दिवसीय अभ्यास मैच से होगी। इसके बाद पहला टेस्ट 7 मार्च से गॉल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 15 मार्च से पी सारा ओवल, कोलंबो में खेला जाएगा और यहीं पर बांग्लादेश की टीम टेस्ट में अपने डेब्यू के 16 सालों के बाद 100वां टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाएगी। बांग्लादेश की टीम ने अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 8 टेस्ट जीते हैं और 75 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा अभी तक उन्होंने 15 मैच ड्रॉ करवाए हैं। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। 25 और 28 मार्च के पहले दो एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दाम्बुला और तीसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 1 अप्रैल को कोलंबो के एसएससी में खेला जाएगा। बांग्लादेश के इस दौरे का अंत दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय से होगा, जो कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 4 और 6 अप्रैल को खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम का एलान 20 फरवरी को हो सकता है और उसके बाद 24 फरवरी से मीरपुर में टीम की ट्रेनिंग शुरू हो सकती है। बांग्लादेश की टीम ने इससे पहले 2013 में श्रीलंका का दौरा किया था, जब उन्होंने दो टेस्ट की सीरीज में उन्हें 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी, वहीं एकमात्र टी20 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराया था।