पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर, बांग्लादेश रच सकती है इतिहास

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच चटगांव में खेला जा जा रहा पहला टेस्ट एक बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। आखिरी दिन जहाँ बांग्लादेश को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत है, वहीँ इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ दो विकेटों की जरूरत है। जीत के लिए 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स के समय बांग्लादेश का स्कोर 253/8 था। मैच का फैसला आज ही हो सकता था लेकिन खराब रोशनी के कारण आज का खेल पहले ही खत्म कर दिया गया। स्टंप्स के समय सब्बीर रहमान 59 और तैजुल इस्लाम 11 रन बनाकर नाबाद थे।। चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 228/8 से आगे खेलना शुरू किया और 12 रनों के बाद टीम ऑल आउट हो गई। स्टुअर्ट ब्रॉड रन आउट हुए और गैरेथ बैटी को तैजुल इस्लाम ने आउट कर दिया। इंग्लैंड के पास पहली पारी में 45 रनों की बढ़त थी और इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए चौथी पारी में 286 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से शकीब ने 5, तैजुल इस्लाम ने 2 और मेहदी हसन और कमरुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तमीम इक़बाल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इमरुल कायेस ने 43 रनों की पारी खेली और टीम को 100 के स्कोर के नजदीक ले गए। लेकिन कायेस को आदिल रशीद ने आउट कर दिया। गैरेथ बैटी ने मोमिनुल हक़ और महमुदुल्लाह को चलता किया और बांग्लादेश का स्कोर 108/4 हो गया। शकीब अल हसन को मोइन अली ने 140 के स्कोर पर आउट करके बांग्लादेश की पारी को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद चाय तक मुशफिकुर रहीम और सब्बीर रहमान ने विकेट नहीं गिरने दिया और बांग्लादेश का स्कोर 179/5 था। रहीम ने रहमान के साथ 87 रन जोड़े लेकिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने फिर से मैच में वापसी की। जिस समय रहीम 39 रन बनाकर बैटी की गेंद पर आउट हुए तब बांग्लादेश को जीत के लिए 59 रनों की जरूरत थी। थोड़ी देर बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने मेहदी हसन मिराज़ और कमरुल इस्लाम रब्बी को आउट करके मैच को इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ दिया। हालाँकि नौवें विकेट के लिए तैजुल इस्लाम ने सब्बीर रहमान के साथ 15 जरुरी रन जोड़ लिए हैं और अब कल दोनों का लक्ष्य टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने पर होगा। सब्बीर रहमान ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अगर कल बांग्लादेश लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो ये टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पहली जीत होगी। अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश को सभी 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 293 एवं 240 बांग्लादेश: 248 एवं 253/8 (सब्बीर रहमान 59*, गैरेथ बैटी 3/65)

Edited by Staff Editor