बांग्लादेश ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर रचा इतिहास, दो मैचों की सीरीज़ बराबर

टेस्ट में 9वें नंबर पर काबिज़ बांग्लादेश ने टेस्ट की पूर्व नंबर-1 और मौजूदा चौथे स्थान की टीम इंग्लैंड को 108 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के आख़िरी और दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के ऑफ़ स्पिनर मेहदी हसन मिराज़ के 12 विकेटों की बदौलत टेस्ट की सबसे नई टीम ने क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड को हराकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के ऊपर ये पहली जीत है, इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ़ ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़ को ही शिकस्त दी थी। टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश से हारने वाला इंग्लैंड केवल तीसरा देश बन गया। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 22 रनों से शिकस्त दी थी और दूसरे टेस्ट के पांचवें और आख़िरी दिन इमरुल कायस (78) की बेहतरीन पारी की बदौलत बांग्लादेश ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान एलिस्टेयर कुक (59) और बेन डकेट (56) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मेहमान टीम ने बिना विकेट खोए 100 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के युवा ऑफ़ स्पिनर मेहदी हसन मिराज़ ने अपनी घूमती हुई गेंदो के सामने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को नचा कर रख दिया। पहली पारी में 82 रन देकर 6 विकेट झटकने वाले मेहदी ने दूसरी पारी में भी 77 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और अपने दूसरे मैच में ही 10 विकेट हासिल कर लिया। मेहदी की इस मैजिकल गेंदबाज़ी के दम पर बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 164 रनों पर ऑल ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के 10 विकेट सिर्फ़ 64 रनों पर गिर गए और तीसरे दिन ही बांग्लादेश को एक बड़ी जीत हासिल हुई। मेहदी हसन मिराज़ को 'मैन ऑफ़ द मैच' के साथ साथ 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' से भी नवाज़ा गया, उन्होंने सीरीज़ में 19 विकेट झटके। भारत के दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड के लिए इस तरह की हार किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि मेहदी हसन की स्पिन के सामने जब इंग्लिश बल्लेबाज़ों का ये हाल है तो भारतीय पिचों पर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का सामना ये टीम कैसे करेगी ? संक्षिप्त स्कोरकार्ड बांग्लादेश 220 और 296 (क़ायस 78, राशिद 4/52) इंग्लैंड 244 और 164 (कुक 59, मेहदी 6/77)

Edited by Staff Editor