महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिलाओं ने 7 विकेट पर 141 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 2 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश की फरगना हक ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। रूमाना अहमद को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह फैसला सही नहीं गया। स्मृति मन्धाना 11 रन के कुल स्कोर पर सलमा खातून की गेंद पर महज 2 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मिताली राज भी 15 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर मैदान से बाहर चली गईं। पूजा वस्त्राकर (20) और हरमनप्रीत कौर (42) ने पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन इन दोनों के आउट होते ही रन गति पर पूर्व विराम लग गया। दीप्ति शर्मा ने शानदार 32 रन बनाए तब टीम का कुल स्कोर 7 विकेट पर 141 रन तक पहुंच सका। बांग्लादेश के लिए रूमाना अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट 29 रन के कुल स्कोर पर आयशा रहमान (12) के रूप में गिरा। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने तानिया भाटिया के हाथों कैच कराया। इसके बाद शमिमा सुल्ताना भी 33 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर की शिकार बनीं। निगर सुल्ताना के आउट होते ही बांग्लादेशी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन हो गया लेकिन फरगना हक़ (52*) और रूमाना अहमद (42*) ने अंत तक खेलते हुए 2 गेंद पहले 142 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव को 1-1 विकेट मिला। 2013 के बाद बांग्लादेश की भारत पर यह पहली जीत है। अन्य मुकाबलों में मलेशियाई महिलाओं को थाईलैंड की महिलाओं ने 9 विकेट से हराया। मलेशिया की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ 36 रन बना पाई। थाईलैंड ने 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके अलावा पाकिस्तान ने श्रीलंका को 23 रनों से हराया। संक्षिप्त स्कोर भारतीय महिला टीम: 141/7 (हरमनप्रीत कौर 42, रूमाना अहमद 21/3) बांग्लादेश महिला टीम: 142/3 (फरगना हक 52*, पूनम यादव 21/1)