महिला एशिया कप टी20 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर ख़िताब जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश ने अंतिम गेंद पर 2 रन के साथ 7 विकेट पर 113 रन बनाकर 3 विकेट से जीत के साथ ही ख़िताब अपनी झोली में डाल लिया। उन्होंने एशिया कप टी20 की ट्रॉफी पहली बार जीती है। टॉस जीतकर बांग्लादेश की कप्तान ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उनके गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही ठहराया। मिताली राज ने 11 रन बनाए। उनके अलावा स्मृति मन्धाना और दीप्ति शर्मा भी जल्दी आउट हुईं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक तरफ से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए तब टीम का कुल स्कोर 112/9 तक पहुंचा। बांग्लादेश के लिए तुल कुबरा और रुमाना अहमद ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए उन्होंने 35 रन जोड़े। शमिमा सुल्ताना और आयशा रहमान के आउट होने के बाद एक और विकेट गिरकर स्कोर 55/3 हो गया। वहां से निगार सुल्ताना (27) और रूमाना अहमद (23) ने स्कोर को करीब ला दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद अंतिम गेंद अंतिम गेंद पर 2 रन की जरूरत थी जिसे जहानरा आलम ने बनाकर पहली बार बांग्लादेश को खिताब दिला दिया। अब तक 6 बार इस ट्रॉफी पर भारत का ही कब्जा रहा था लेकिन पहली बार बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर कर दिया। भारत के लिए पूनम यादव ने 4 और हरमनप्रीत कौर ने 2 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की रूमाना अहमद को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। संक्षिप्त स्कोर भारतीय महिला टीम: 112/9 (हरमनप्रीत 56, रूमाना 22/2) बांग्लादेश महिला टीम: 113/7 (सुल्ताना 27, पूनम यादव 9/4)