Bangladesh Women vs India Women 3rd T20I: सिलहट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 9 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 117/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में 121/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की शैफाली वर्मा (38 गेंद 51 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन बल्लेबाजी में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 46 रनों की साझेदारी की। इसमें मुर्शिदा खातून का योगदान सिर्फ 9 रन का रहा और वह सातवें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटीं। दूसरी ओपनर दिलारा अख्तर ने आठवें ओवर में 55 के स्कोर पर आउट होने से पहले 27 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। कप्तान निगार सुल्ताना और सोभना मोस्ट्री ने तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 85 तक पहुँचाया लेकिन फिर सोभना 15 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। फाहिमा खातून अपना खाता नहीं खोल पाईं, जबकि निगार 28 रन बनाकर चलती बनीं।
यहाँ से निचले क्रम की बल्लेबाजों में कोई भी उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाया और बांग्लादेश टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। ऋतू मोनी 8 और राबिया खान ने नाबाद 7 रन बनाये। भारत की तरफ से राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। वहीं, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल को एक-एक सफलता हासिल हुई।
शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने जीत की राह बनाई आसान
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 59 रन आ गए। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इस दौरान शैफाली ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 38 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 51 रन बनाकर 13वें ओवर में आउट हुईं।
मंधाना अर्धशतक से चूक गईं और 47 रन बनाकर 100 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। दयालन हेमलता के बल्ले से 9 रन आये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 6 और ऋचा घोष ने नाबाद 8 रन बनाकर टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से नाहिदा अख्तर, राबिया खान और ऋतू मोनी ने एक-एक विकेट हासिल किया।