Asian Games 2023 में विमेंस क्रिकेट में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (BAN-W vs PAK-W) को 5 विकेट से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 64/9 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश टीम ने 18.2 ओवर में 65/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने शुरुआत से ही फैसले को सही ठहराया। पाकिस्तानी ओपनर शावाल जुल्फिकार पारी की पांचवीं ही गेंद पर खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। सिदरा अमीन भी सिर्फ 1 रन ही बना पाईं। मुनीबा अली को संजीदा अख्तर ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और छठे ओवर में पाकिस्तान टीम को 10 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। सदफ शमस ने आउट होने से पहले 26 गेंदों में 13 रन बनाये। 36 के स्कोर पर टीम को पांचवा झटका लगा और नटैला परवेज 11 रन बनाकर संजीदा का शिकार बनीं। कप्तान निदा दार ने 14 रनों का योगदान दिया। आलिया रियाज़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं और उन्होंने 18 गेंदों में 17 रनों की तेज पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाज भी ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए। इस तरह टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। बांग्लादेश की तरफ से शोर्ना अख्तर ने सबसे ज्यादा तीन और संजीदा अख्तर ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 27 रन जोड़े। ओपनर शमीमा सुल्ताना 17 गेंदों में 13 रन बनाकर पांचवें ओवर में सादिया इक़बाल का शिकार बनीं। दूसरी ओपनर साथी रानी ने भी 13 रनों की पारी खेली और वह 30 के स्कोर पर आउट हुईं। कप्तान निगार सुल्ताना 2, सोभना मोस्ट्री 5 और ऋतू मोनी 7 के जल्दी-जल्दी आउट होने से 16वें ओवर के दौरान स्कोर 57/5 हो गया। हालाँकि, लक्ष्य छोटा होने की वजह से टीम को मुश्किल नहीं हुई और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 14 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक खास जीत दिला दी।
आपको बता दें कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17 मुकाबलों में पाकिस्तान विमेंस के खिलाफ बांग्लादेश विमेंस की यह सिर्फ दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने पाक टीम को आखिरी बार 2018 एशिया कप के दौरान हराया था।