टी20 मेरा खेल है, मैं इससे भी बड़ा स्कोर बनाऊंगा : सब्बीर रहमान

बांग्लादेश के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सब्बीर रहमान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दसवें मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलने के बाद टी20 को अपना सबसे लोकप्रिय क्रिकेट प्रारूप बताया है। सब्बीर रहमान ने कहा है कि टी20 क्रिकेट उनका खेल है और वह इससे भी बड़ा स्कोर बनाएँगे। सब्बीर रहमान ने अपनी बीपीएल टीम राजशाही किंग्स की तरफ से खेलते हुए बेरीसल बुल्स के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल थी। जिसमे उन्होंने 9 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के लगाए थे। लेकिन उनकी टीम ने उस मैच को मात्र 4 रनों से गँवा दिया था। अपनी इस विस्फोटक पारी के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ ने एक प्रेसवार्ता में कहा " टी20 मेरा खेल है, मैं 2014 में बांग्लादेशी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपने टी20 खेल से ही चयनित हुआ थ , उसके बाद मेरा चयन राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम में हो गया था" "मुझे लगता है कि यह मेरा सबसे अनुकूल क्रिकेट प्रारूप है, मुझे भरोसा है कि मैं आज कल में इससे भी बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाऊंगा और मुझे यह भी लगता है कि मेरे इस रिकॉर्ड को कोई न कोई ज़रूर तोड़ देगा" : सब्बीर रहमान इसी मैच में बेरीसल बुल्स की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शहरयार नफीस ने कहा " सब्बीर रहमान की शतकीय पारी को देखते हुए हमारे द्वारा बनाए गए 192 रन काफी कम लग रहे थे, लेकिनं उनका विकेट गिरने के बाद उनकी टीम की बल्लेबाजी लड़ खड़ा गई और वह मैच हार गए" उन्होंने कहा "वह एक बहतरीन खिलाड़ी हैं, वह अपने देश के लिए काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, वह काफी खतरनाक, शक्तिशाली और लम्बे-लम्बे हिट लगाने में माहिर हैं" "जब वह हमारे खिलाफ बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मुझे ऐसा लग रहा था कि हमें 220-230 का स्कोर बनाना चाहिए था, सब्बीर काफी आसानी से गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे थे, यह मेरी ज़िन्दगी की बांग्लादेश में खेली गई सबसे बेहतरीन पारी थी" : शहरयार नफीस