बांग्लादेश के गेंदबाज ने दे डाले 4 गेंदों में 92 रन

Rahul
2-1491989313-800

बांग्लादेश में सेकंड डिवीज़न क्रिकेट लीग में चल रहे मुकाबले में खराब अम्पायरिंग के कारण गेंदबाज ने नाराजगी जताते हुए जानबूझकर अतिरिक्त रन दिए और इस चक्कर में उन्होंने अपने 4 गेंदों में 92 रन दे डाले। यह मैच एक्जिओम और लालमटिया के बीच खेला जा रहा था। लालमटिया की तरफ से गेंदबाजी के लिए पहला ओवर करने आये सुजोन महमूद ने 65 वाइड, 15 नो बॉल के साथ मात्र 4 गेंदों पर 92 रन दे दिए। इस अनोखे रिकॉर्ड और घटना के बारे में टीम के सेक्रेटरी ने कहा कि यह सब टॉस के समय से ही शुरू हुआ। जब हमारे कप्तान को बिना टॉस के पहले बल्लेबाजी करने के लिए जबरदस्ती भेजा गया। अम्पायर के निर्णय पहली गेंद से ही हमारे खिलाफ आने लगे हमारे ख़िलाड़ी अभी युवा है और उनके साथ इस तरह का अन्याय क्रिकेट के लिए सही नहीं है। इन चीज़ों से दुखी होकर हमारे गेंदबाज ने 4 गेंद में ही 92 रन दे डाले। जब लालमटिया ने पहले बल्लेबाजी की तो 50 ओवरों के खेल में मात्र 14 ओवर में 88 रन पर सिमट गयी, यह बांग्लादेश क्रिकेट और किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए बेहद दुःख की बात है कि क्योंकि इस प्रकार की घटनाएं कई सवाल उठाती है। बांग्लादेश क्रिकेट में पिछले 2 हफ्तों में यह दूसरी बार हुआ है जब इस तरह की घटना पूरे विश्व के सामने आई है। 122-1491989793-800 इस घटना पर सीसीडीएम सेकंड डिवीज़न के प्रभारी का कहना है कि हमारे पास अभी अधिकारिक तौर पर कोई शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो इसकी शिकायत बीसीबी अम्पायर कमेटी से जरुर की जाएगी। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहा अम्पायर भी खिलाड़ियों जितना ही अहम होता है। क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में ऐसा होता है तो यह क्रिकेट के लिए सही नहीं है। इस घटना के बारे में अम्पायर कमेटी को जरुर सोचना चाहिए और आगे भी इस प्रकार की घटना न हो उसपर कड़े कानून व नियम बनाने चाहिए।